Nov 23, 2024, 02:57 PM IST
किस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा चावल
Sumit Tiwari
दुनिया के अधिकांश देशों में चावल एक प्रमुख भोजन है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा चावल खाए जाते हैं.
भारत की बात करें तो यहां पर दाल-चावल एक ऐसा भोजन है जो बड़े शौक से खाया जाता है.
आपको बता दें कि चीन से लेकर बांग्लादेश तक लोग जमकर चावल खाते हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा चावल वेस्ट अफ्रीका के गाम्बिया में खाया जाता है.
एक रिपोर्ट बताती है कि 2021 में गाम्बिया में प्रति व्यक्ति 378.88 किलो चावल पूरे साल में खाए गए हैं.
इसके बाद ईस्ट अफ्रीका के देश कोमोरोस में ज्यादा तादात में चावलो की खपत होती है.
अगला नबंर म्यान्मार और बांग्ला देश का है. यहां पर खूब चावल खाए जाते हैं. यहां पर पूरे साल में प्रति व्यक्ति 263 किलो चावल खाएं गए है.
भारत में चावल की खपत का आंकड़ा प्रति व्यक्ति 104.29 किलोग्राम हैं.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..