Dec 8, 2024, 02:01 PM IST
दुनिया की इस जेल में हैं सबसे ज्यादा कैदी
Sumit Tiwari
आज हम आपको बताने जा रहे कि दुनिया की किस जेल में सबसे कैदी बंद है.
सबसे ज्यादा 18,08,100 कैदी अमेरिका की जेल में बंद हैं.
इसके बाद 1,690,000 कैदी चीन की जेल में बंद है.
ब्राजील की जेल में कुल 850, 377 कैदी बंद हैं.
अब अगला नंबर भारत का है यहां पर 573,220 कैदी जेल में बंद हैं.
रूस के कैदखाने में 433,006 और तुर्की की जेल में 362,422 कैदी है.
थाईलैंड में 274,277 और इंडोनेशिया में 273,541 कैदी सजा काट रहे हैं.
मेक्सिको में 233,689 कैदी जेल में चक्की पीस रहे हैं.
Next:
ऐसे लोगों को सबसे जल्दी चढ़ती है शराब
Click To More..