Jan 16, 2025, 12:42 PM IST

दुनिया के किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा छुट्टी? 

Raja Ram

हर किसी को छुट्टियों का इंतजार रहता है. ये न केवल आराम करने का मौका देती हैं, बल्कि इन्हें खास त्योहारों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है.

दुनिया के अलग-अलग देशों में सरकारी छुट्टियों की संख्या अलग होती है.कुछ देशों में छुट्टियां इतनी ज्यादा होती हैं कि सुनकर हैरानी होती है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक, एशिया का एक खास देश इस लिस्ट में नंबर एक पर है. वहां सालभर में छुट्टियां मनाने की भरमार है.

इस देश में धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों की विविधता के कारण छुट्टियों की संख्या ज्यादा है.

नेपाल में सालाना 39 सरकारी छुट्टियां होती हैं. यहां दशैन, तिहाड़ और होली जैसे बड़े त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं.

छुट्टियों के मामले में म्यांमार दूसरे नंबर पर है. यहां साल में 32 सार्वजनिक छुट्टियां होती हैं.

तीसरे स्थान पर ईरान है, जहां 26 छुट्टियां होती हैं. चौथे नंबर पर श्रीलंका है, जहां 25 छुट्टियां दी जाती हैं.

भारत इस सूची में 21 छुट्टियों के साथ सातवें स्थान पर है. यहां भी धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों की बड़ी भूमिका है.

हर देश में छुट्टियों की संख्या वहां की संस्कृति, परंपरा और धार्मिक मान्यताओं पर निर्भर करती है. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि नेपाल छुट्टियों का राजा है.