Feb 4, 2025, 08:40 AM IST

भारत के इस शहर को कहते हैं 'कॉन्डोम की राजधानी'?

Raja Ram

भारत में कई शहरों में कॉन्डोम बनाए जाते हैं, लेकिन एक शहर ऐसा है जहां सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. क्या आप इस शहर का नाम जानते हैं?

यह शहर केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी कॉन्डोम निर्माण में अग्रणी है. यहां बनी हुई प्रोडक्ट्स कई देशों में भेजी जाती हैं.

इस शहर में बनने वाले कॉन्डोम यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के कई देशों में सप्लाई किए जाते हैं. यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

यहां हर महीने लाखों नहीं, बल्कि 10 करोड़ से ज्यादा कॉन्डोम बनाए जाते हैं. यह इसे देश का सबसे बड़ा हब बनाता है.

जी हां! महाराष्ट्र का औरंगाबाद शहर वह जगह है, जिसे 'कॉन्डोम की राजधानी' कहा जाता है. यहां देश की सबसे बड़ी कॉन्डोम निर्माण कंपनियां स्थित हैं.

औरंगाबाद में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल श्रमिकों और सरकार की नीतियों की वजह से यहां कॉन्डोम मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री फल-फूल रही है.

कॉन्डोम का उपयोग जनसंख्या नियंत्रण, यौन स्वास्थ्य और सुरक्षित संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. ऐसे में औरंगाबाद की यह इंडस्ट्री सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

भारत के इस शहर में बनी कंपनियां दुनियाभर में कॉन्डोम सप्लाई कर रही हैं, जिससे न केवल लोकल रोजगार बढ़ा है, बल्कि भारत का नाम भी वैश्विक स्तर पर चमका है.