Dec 25, 2024, 03:36 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी झील कौन सी है

Aditya Prakash

 दुनिया की सबसे बड़ी झील है. 

यह झील भौगोलिक दृष्टिकोण से दक्षिण-पश्चिमी एशिया और यूरेशिया में स्थित है. इस इलाके को काकेशस क्षेत्र कहा जाता है. 

रूस, अज़रबैजान, कज़ाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, और ईरान का तट इस सागर से लगता है.

कैस्पियन सागर की लंबाई की बात करें तो ये अपने उत्तर से दक्षिणी छोड़ तक 750 मील यानी 1,200 किमी लंबा है.

वहीं, कैस्पियन सागर की औसत चौड़ाई की बात करें तो ये 200 मील यानी 320 किमी चौड़ा है. 

इसका क्षेत्रफल 371,000 वर्ग किमी यानी 143,200 वर्ग मील है. 

दक्षिणी कैस्पियन सर्वाधिक गहराई वाला क्षेत्र है, वहां 1000 मीटर (3,300 फीट) से ज्यादा की समुद्री गहराई मौजूद है.