Nov 23, 2024, 02:45 PM IST
ये है दुनिया का सबसे भारी फूल
Anamika Mishra
आपने दुनिया में काफी सारे फूल देखे होंगे लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े पूल के बारे में जानते हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा फूल इतना भारी होता है कि आपको उसे हाथ में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
आमतौर पर फूलों से खुशबू आती है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े फूल से सड़ी हुई लाश की तरह बदबू आती है.
इस फूल का नाम रैफलेसिया है जो, इंडोनेशिया के सुमात्रा जंगल में पाया जाता है.
इंडोनेशिया में इस पौधे को मुर्दा पौधे के नाम से भी जाना जाता है.
पूरा खिलने के बाद इस फूल का डायामीटर तीन सेंटीमीटर हो जाता है साथ ही इसका वजन 7 किलोग्राम तक होता है.
रैफलेसिया लाल रंग का होता है, जिसकी पांच पंखुड़ियां होती हैं और इनपर सफेद धब्बे होते हैं.
इस फूल की लगभग 20 प्रजातियां होती हैं जिसमें से 8 इंडोनेशिया में पाई जाती हैं.
Next:
भारत में किस राज्य वालों के पास है सबसे ज्यादा सोना
Click To More..