Feb 27, 2025, 01:40 PM IST
कुत्ता या बिल्ली, किसकी देखभाल में ज्यादा खर्च आता है?
Raja Ram
आजकल घरों में पालतू जानवर पालने का चलन बढ़ रहा है.
क्या आपने सोचा है कि कुत्ता और बिल्ली में से किसकी देखभाल में ज्यादा खर्च आता है?
कुत्ता और बिल्ली दोनों ही प्यार भरे साथी होते हैं. लेकिन इनके खर्च में बड़ा फर्क हो सकता है.
देखभाल का खर्च जानवर की नस्ल, आकार और उम्र पर निर्भर करता है. हर जानवर के लिए खर्च अलग हो सकता है.
खाने, टीकाकरण और स्वास्थ्य देखभाल के खर्च महत्वपूर्ण होते हैं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस पर ज्यादा खर्च आता है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुत्तों की देखभाल पर दोगुना खर्च आता है. कुत्तों के लिए भोजन, वैक्सीनेशन और इन्श्योरेंस का खर्च ज्यादा होता है.
बिल्लियां कम खर्चीली होती हैं. इनकी देखभाल के लिए भोजन और स्वास्थ्य खर्च सीमित रहता है.
कुत्ते की नस्ल और आकार खर्च को प्रभावित करते हैं. बड़े कुत्तों की देखभाल छोटे कुत्तों के मुकाबले महंगी होती है.
आपके बजट और लाइफस्टाइल के हिसाब से सही पालतू चुनना जरूरी है.
Next:
पसंदीदा लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के हैं ये 5 नियम
Click To More..