Mar 12, 2025, 12:04 PM IST

व्हिस्की और वोदका में प्रोटीन होता है या नहीं, जानिए

Anamika Mishra

व्हिस्की और वोदका दोनों में से किसी में कोई प्रोटीन नहीं होता है.

आसवन प्रक्रिया दोनों से प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों को हटा देती है.

व्हिस्की और वोदका में मुख्य रूप से अल्कोहल और कैलोरी होती है. 

वोदका में व्हिस्की की तुलना में थोड़ी कम कैलोरी होती है लेकिन फिर भी कोई प्रोटीन नहीं होता है.

दोनों में से कोई भी पेय प्रोटीन सेवन या मांसपेशियों के निर्माण में योगदान नहीं करता है. 

प्रोटीन केवल तभी मिलता है जब इनमें कुछ प्रोटीन युक्त सामग्री (उदाहरण, दूध-आधारित कॉकटेल) के साथ मिलाया जाता है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.