Jun 16, 2024, 03:33 PM IST

इस शख्स ने बनाई थी दुनिया की सबसे पहली Emoji 

Puneet Jain

वाट्सऐप हो, फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम चैट, सभी लोग इमोजी का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं.

एक्सप्रेशन को सामने वाले तक पहुंचाने के लिए अक्सर इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है.

इमोजी की मदद से आपकी चेट और भी ज्यादा मजेदार हो जाती है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे पहले इमोजी किसने बनाई थी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहली इमोजी साल 1990 के आखिर में जापान में बनाई गई थी.

इसे सबसे पहले जापान के रहने वाले शिगेताका कुरीता ने बनाया था.

आपको बता दें कि इमोजी को लेकर वर्ल्ड इमोजी डे भी मनाया जाता है, जो कि सबसे पहले साल 2014 में मनाया गया था.

इसके बाद से हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में मनाया जाता है.