Jan 12, 2025, 12:01 PM IST

किसने किया था आगरा के ताज महल को डिजाइन

Akanchha Singh

ताजमहल को भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है.

आगरा में मौजूद ताजमहल को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं.

बता दें कि ताजमहल को शाहजहां ने अपनी बेगम की याद में बनवाया था.

लेकिन आज भी ये उतना ही खूबसूरत है, जितना उस समय था.

क्या आपने कभी सोचा है ताजमहल को किसने डिजाइन किया था.

बहुत कम लोगों को ही इसका जवाब पता होगा कि ताजमहल को किसने डिजाइन किया था.

आगरा के ताजमहल को डिजाइन वाले उस्ताद अहमद लाहौरी थे.

उन्होंने इंजीनियों और शिल्पकारों के साथ मिलकर ताजमहल को डिजाइन किया था.