Dec 10, 2024, 01:44 PM IST
दुनिया में किसने की पहली मोबाइल कॉल
Sumit Tiwari
गांव हो शहर आज-कल सभी के हाथ में मोबाइल फोन देखने को मिलता है.
लेकिन क्या आप जातने हैं कि दुनिया में सबसे पहले किसने मोबाइल फोन यूज किया था.
आज हर कोई मोबाइल फोन में इतना व्यस्त है कि उसके पास किसी से बात करने का टाइम ही नहीं है.
मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क में पहली बार फोन को इस्तेमाल किया था
उन्होंने इस फोन से पहली कॉल अपनी टीम को की थी.
दुनिया की पहली मोबाइल कॉल के लिए Motorola का फोन उपयोग किया गया था.
इसका वजन 2 किलो था यानी इस हिसाब से इस फोन को पॉकेट में लेकर चलना नामुमकिन था.
उस समय इसको बनाने में आज की कीमत के हिसाब से करीब $10 ( 8.1 करोड़ रुपये) का खर्च आया था.
Next:
Virat Kohli के ब्लड ग्रुप वाले लोगों में होती है ये खासियत!
Click To More..