Apr 7, 2023, 03:07 PM IST

Who invented exam: दुनिया में कहां से आई परीक्षा, किसने की थी इसकी शुरुआत

Abhishek Shukla

हेनरी फिशेल को पहली बार परीक्षा का फॉर्मेट खोजने का श्रेय जाता है.

हेनरी फिशेल को परीक्षाओं के अविष्कार का श्रेय जाता है लेकिन उनसे हजारों साल पहले गुरुकुल में परीक्षाएं होती रही हैं. 

हेनरी फिशेल ने स्टूडेंट्स का जनरल नॉलेज चेक करने के लिए एक नए फॉर्मेट के एग्जाम की शुरुआत की थी.

उनके कॉन्सेप्ट पर पहली बार चीन ने अमल किया और बड़े स्तर पर परीक्षा हुई.

वचीन में दुनिया की पहली आधुनिक परीक्षा आयोजित हुई थी.

इस परीक्षा का नाम 'द इंपीरियल एग्जामिनेशन' था.

इंग्लैंड में भी 1806 में सिविल सर्विस परीक्षाओं की शुरुआत हुई. 

भारत में 1853 में ईस्ट इंडिया कंपनी में सिविल सर्वेंट अपॉइंट करने के लिए परीक्षाओं की शुरुआत की गई.

भारत के गुरुकुलों में आदिकाल से परीक्षाएं होती थीं. तब मौखिक परीक्षाएं होती थीं. गुरु अपने शिष्यों से सिखाए हुए अध्यायों के बारे में पूछते थे.