Jan 4, 2024, 09:08 PM IST

ये लड़की बनेगी मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान 

Kavita Mishra

 मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने के मिशन की तैयारी में नासा आगे बढ़ रहा है. 

नासा ने एलिसा कार्सन नाम की एक महिला को अपने मिशन का हिस्सा बनने और मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान बनने के लिए चुना है.

आइए आपको बताते हैं कि एलिसा कार्सन कौन हैं, जो मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान बनेंगी.

जिस उम्र में बच्चा ठीक से अपने विज़न नहीं समझ पाता, उस उम्र में एलिसा कार्सन ने स्पेस की सैर करने का सपना देख लिया था. 

 10 मार्च 2001 को अमेरिका के लुसियाना में जन्मी एलिसा के पिता उनका कमरा भी कुछ ऐसे डिजाइन किया गया.

2008 में एलिसा के पिता उन्हें हंट्सविले, अल्बामा के स्पेस कैंप में ले गए. वैसे ये वीएंड कैंप था पर एलिसा को यहां इतना अच्छा लगा कि उन्होंने 18 बार इसके चक्कर लगाए.

वहां एलिसा ने पहली बार लाइफ़ साइज़ रॉकेट देखा था. 12 वर्ष के होने तक उन्होंने नासा के सभी तीन स्पेस कैंप अटेंड कर इतिहास रच दिया. 

एलिसा से पहले किसी बच्चे को यह मौका नहीं मिला था. 2013 तक एलिसा ने सभी 14 नासा विजिटर सेंटर घूम लिए. 

एलिसा 18 साल की हो चुकी हैं, वो ज्यादातर वक्त पढ़तीं हैं. फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वह अभी एस्ट्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रहीं हैं.