Sep 5, 2023, 09:48 PM IST

कौन हैं IAS अवनी लवासा, जिन्होंने बदली पैंगोंग झील की तस्वीर 

Kavita Mishra

 लद्दाख की पैंगोंग झील के बारे में हर कोई जानता है. क्या आपको पता है कि इसकी तस्वीर किस आईएएस अधिकारी ने बदली है. आज हम आपको आईएएस अवनी लवासा के बारे में बताएंगे. जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में कई शानदार काम किये हैं. 

अवनी लवासा ने 2012 में आईएएस की परीक्षा पास की थी. उन्हें सितंबर 2017 में उपायुक्त लेह की पोस्टिंग मिली. अवनी लवासा ने बहुत कम समय में वहां कई ऐसे काम कर दिए, जिससे जनता उनकी प्रशंसक बन गई. उन्होंने लेह शहर में बढ़ते यातायात को कम करने के लिए उन्होंने कई सख्त कदम उठाए. 

अवनी लवासा चुनाव आयुक्त रह चुके अशोक लवासा के बेटी हैं. वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर आईएएस अफसर बनी हैं. 

मई 2018 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईएएस अवनी लवासा की तारीफ की थी. आईएएस अवनी लवासा ने बतौर लेह डीएम राष्‍ट्रपति की अगवानी की थी. 

अवनी लवासा की तारीफ जनता से लेकर नेता तक करते हैं. जम्मू तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी. 

लेह लद्दाख स्थित पैंगोंग झील की तस्वीर बदलने का श्रेय अवनी लवासा को ही जाता है. पैंगोंग झील के किनारे कई होटल- रेस्‍टोरेंट खोल दिए गए थे.

जिसकी वजह से होटल- रेस्‍टोरेंट से निकलने वाली सारी गंदगी पैंगोंग झील में जाती थी. ऐसे में उन्होंने सख्त कदम उठाये उठाए. डीएम अवनी लवासा ने झील के पास से सारे होटल- रेस्‍टोरेंट हटवा दिए. उनको दूसरी जगह स्‍थापित किया और गंदा पानी व कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्‍तारण भी किया. 

इन कामों के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया कि अवनी लवासा को लंबे समय तक लेह में जिला कलेक्टर के पद पर बरकरार रखा जाए.

अवनी लवासा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातकोत्तर किया. वह कॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से 100% छात्रवृत्ति पर ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब विश्वविद्यालय भी गई थी. इतना ही नहीं बल्कि वह 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की प्रोजेक्ट ऑफिसर भी थीं.