Jan 19, 2024, 04:02 PM IST

कौन हैं झमेली बाबा जिन्होंने 31 साल नहीं खाया अन्न? राम मंदिर के लिए ली भीष्म प्रतिज्ञा

Abhishek Shukla

साल 1992 में जब कारसेवकों ने अयोध्या में बाबरी विध्वंस किया तो एक शख्स ने भीष्म प्रतिज्ञा ले ली.

बीरेंद्र कुमार बैठा नाम के शख्स ने कहा कि वह जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, अन्न ग्रहण नहीं करेगा.

बिहार के दरभंगा के रहने वाले बीरेंद्र को लोग झमेली बाबा के तौर पर जानते हैं. 

इन्हें फलहारी बाबा के नाम से भी लोग बुलाते हैं.

वह बताते हैं कि 6 दिसंबर 1992 को विहिप की अपील पर वे बाबरी मस्जिद आए थे, गुंबद गिराने वालों में वे भी शामिल हैं.

झमेली बाबा संन्यस्थ जीवन में हैं लेकिन जीवन चलाने के लिए पान की दुकान चलाते हैं.

22 जनवरी को 31 साल बाद वे अन्न-नमक ग्रहण करेंगे.

अयोध्या में 22 जनवरी को ही रामलला की अपने जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है.