Nov 18, 2023, 12:12 PM IST

कौन हैं मीरा मूर्ति, जिन्हें Open AI ने बनाया CEO

DNA WEB DESK

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने सैम ऑल्टमैन के जाने के बाद मीरा मूर्ति को कंपनी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है. 

आइए हम आपको बताते हैं कि मीरा मूर्ति कौन हैं. 

साल 1988 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में जन्मी मीरा मूर्ति चैटजीपीटी की क्रिएटर हैं. 

उन्होंने डार्टमाउथ में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. 

इससे पहले वह ओपनएआई (Open AI) के साथ रिसर्च, प्रोडक्ट और पार्टनरशिप की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं.

 न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके नाम को लेकर लोग उन्हें भारत से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि, उनका सरनेम अल्बानियाई जड़ों को दिखाता है. 

साल 2013 से 2016 तक उन्होंने टेस्ला के साथ काम किया, वो टेस्ला के मॉडल एक्स की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर रह चुकी हैं. 

साल 2018 में उन्होंने OpenAI से जुड़ी. उन्हें पिछले साल CTO के पद पर पदोन्नत किया गया था.

टाइम मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया था कि एआई के गलत इस्तेमाल हो सकता है.