Mar 19, 2025, 02:50 PM IST

नागराज और ध्रुव में कौन है ज्यादा पावरफुल?

Aditya Prakash

नागराज और सुपर कमांडो का नाम राज कॉमिक्स के मशहूर सुपरहीरो के तौर पर लिया जाता हैं.

नागराज और सुपर कमांडो का नाम राज कॉमिक्स के मशहूर सुपरहीरो के तौर पर लिया जाता हैं.

ध्रुव एक कुशल कमांडो है, जसके पास स्टार की ताकतें हैं. एक शानदार बाइक है. पास नहीं हैं, इसलिए नागराज को ज़्यादा शक्तिशाली माना जा सकता है. 

लेकिन जानाकरों मानना है कि कई अहम जादुई शक्तियों की वजह से दोनों सुपरहीरो की तुलना में नागराज ज्यादा ताकतवर है.

तुम लड़की हो और यह काम तुम्हारे बस की बात नहीं. ऐसा कहने से बेटी का आत्मविश्वास कम हो सकता है और वह खुद को कमजोर समझ सकती है. उसे यह महसूस कराएं कि वह किसी भी चुनौती को पार कर सकती है.

वहीं ध्रुव के पास कोई बड़ी तिलिस्मी ताकत नहीं है, लेकिन वह अपनी अक्ल और हुनर से लड़ता है.

ये दोनों ही महानायक राज कॉमिक्स के इतिहास के कई महानतम और कुख्यात सुपरविलेन से लड़ता है.