Apr 11, 2025, 11:10 PM IST

कौन है दिल्ली के लाल किले का असली मालिक

Sumit Tiwari

दिल्ली के लाल किले को एक बार देखने की सभी की इच्छा होती है.

लेकिन क्या आप जानते है कि दिल्ली की शान लाल किले का असली मालिक कौन हैं. 

बहादुर शाह जफर-द्वितीय के परपोते की विधवा सुल्ताना बेगम लाल किले पर अपना मालिकाना हक बताती आई हैं. 

इसको लेकर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. लेकिन इसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था.

जब मुगल बादशाह शाहजंहा ने अगरा से अपनी राजधानी दिल्ली बनाई थी तभी लाल किले का निर्माण करया गया था. 

1857 के बाद अंग्रेजो ने बहादुर शाह जफर को रंगून भेजकर इसे अपनी छावनी में तब्दील कर लिया था. 

आजादी के बाद फिलहाल इस किले का मालिकाना हक भारत सरकार का हैं. 

इसकी देखरेख का जिम्मा एएसआई के पास है. ये देश की धरोहरों में से एक हैं.