Dec 8, 2024, 11:51 AM IST

दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की कौन है?

Aditya Prakash

jodie comer को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की माना गया है.

जोडी कॉमर एक अंग्रेजी एक्ट्रेस हैं. जोडी का जन्म लिवरपूल मर्सीसाइड इंग्लैंड में हुआ है. ये 11 मार्च 1993 को पैदा हुई थीं.

जोडी को शोहरत इंग्लिश ड्रामा स्पाई थ्रिलर में ओक्साना अस्तांकोवा एक विलेन के किरदार में मिली.

जोडी को उनके फेस के गोल्डन रेशियो 94.52% के आधार पर विश्व की सबसे सुंदर महिला के तौर पर नामित किया जा चुका है.

गोल्डन रेशियो की बात करें तो ये कम्प्यूटरीकृत मैपिंग टेक्नीक के बेसिस पर सुंदरता को मापता है. जोडी को भी ये खिताब इसी पैमाने पर मिला है. 

जोडी बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर ब्रिटिश एकेडमी टेलीविज़न अवार्ड भी हासिल कर चुकी हैं. 

जोडी को प्राइमटाइम एमी अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.