Dec 1, 2024, 11:30 AM IST
कौन है नोएडा के अट्टा मार्केट का मालिक
Anamika Mishra
अक्सर लोग शॉपिंग करने के लिए अट्टा मार्केट जाते हैं और वहां से किफायती चीजें खरीदते है.
काफी समय से कनॉट प्लेस के मालिक की चर्चाएं हो रही हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अट्टा मार्केट का मालिक कौन है और इसका किराया कितना है.
नोएडा देश के सबसे बड़े व्यापारियों का केंद्र जिसमें अट्टा मार्केट भी एक है.
देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट व्यापार करने आते हैं.
हाल ही में अट्टा मार्केट की दुकानों के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है.
काफी सारे व्यपारी यहां दुकानों के लिए अधिक से अधिक किराया देने को तैयार हैं.
अट्टा मार्केट के किराए से लेकर सब नोएडा अथॉरिटी ही तय करती है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
Next:
भारत के किस राज्य में है सबसे ज्यादा भुखमरी
Click To More..