Dec 31, 2023, 12:53 AM IST

कौन है राम की अयोध्या का चौकीदार

Kuldeep Panwar

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है. अगले महीने 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करने की तैयारी की जा रही है.

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले VIP मेहमानों के लिए कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयोध्या का एक खास चौकीदार भी सुरक्षा में लगा होगा.

दरअसल हजारों साल से मौजूद अयोध्या में माना जाता है कि राम की नगरी की सुरक्षा खुद उनका एक खास चौकीदार करता है, जिसके चलते इस नगरी का बाल भी बांका नहीं हो सकता.

अयोध्या नगरी के यह खास चौकीदार कोई और नहीं रामभक्त हनुमान है, जिन्हें पूरी दुनिया में संकटमोचक के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि अयोध्या में हनुमान हमेशा वास करते हैं.

अयोध्या की कई किस्से-कहानियां हैं, जिनमें इस नगरी की रक्षा हनुमान जी द्वारा करने का जिक्र होता है. इनमें बंदर के रूप में आतंकियों के बम धमाके के मंसूबे को नाकाम करना भी शामिल है.

अयोध्या में हनुमान की मौजूदगी से ही जुड़ा विश्वास ही है, जिसके कारण यहां रामलला के दर्शन के लिए आने वालों के लिए पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करना अनिवार्य माना जाता है.

मान्यता है कि श्रीराम ने हनुमान को ये अधिकार दिया था कि मेरे दर्शनों के लिए अयोध्या आने वाले भक्त को पहले तुम्हारा दर्शन पूजन करना होगा.

साथ ही श्रीराम ने ये भी कहा था कि अयोध्या आकर सरयू नदी में अपने पाप धोने से पहले भी राम भक्तों को हनुमान की आज्ञा लेनी होगी. 

ऊंचे टीले पर मौजूद हनुमानगढ़ी के बारे में मान्यता है कि श्रीराम ने यहीं पर एक गुफा में हनुमान को रहने के लिए जगह दी थी.

यह भी मान्यता है कि  और तब से हनुमान जी हमेशा से हनुमान टीले पर रहकर ही रामजन्मभूमि व रामकोट की रक्षा करते हैं

अयोध्या में हनुमान की मौजूदगी का एक सबूत यह भी है कि तमाम हमलों का शिकार हुई अयोध्या में हनुमान टीला हमेशा अपने मूल रूप में ही रहा है. 

लंका विजय के बाद श्रीराम के साथ पुष्पक विमान में जो विजय प्रतीक विभीषण ने अयोध्या भेजे थे, वे भी हनुमान की चौकीदारी में हनुमान गढ़ी में ही रखे हुए हैं.