Jan 8, 2025, 01:41 AM IST

किंग कोबरा या अजगर, किसकी है लंबी उम्र

Kuldeep Panwar

भारत में सांपों की 350 से ज्यादा प्रजातियां मिलती हैं. सबसे ज्यादा प्रजाति के सांप केरल में पाए जाते हैं, जबकि लक्षद्वीप में एक भी सांप नहीं मिलता.

भारतीय सांपों में किंग कोबरा को सबसे खतरनाक माना जाता है, लेकिन इंडियन अजगर भी बेहद खतरनाक माना जाता है.

भारत में सबसे लंबा किंग कोबरा अब तक 23 फीट का पाया गया है, जबकि सबसे लंबा इंडियन अजगर अभी 17 फुट का आंका गया था.

यदि सांपों की उम्र की बात करें तो रहवासी यानी इंसानी बस्तियों में रहने वाले कम जहरीले सांपों की औसत उम्र 15 से 20 साल मानी जाती है.

किंग कोबरा की उम्र की बात करें तो यह 20 से 25 साल आंकी गई है. हालांकि यह उम्र जंगल में रहने वाले किंग कोबरा की मानी जाती है.

यदि किंग कोबरा को पालतू बना लिया जाए यानी वे किसी कैद में रहें तो देखभाल और भोजन की उपलब्धता उनकी उम्र 40 साल कर देती है.

अजगर भारत में पाए जाने वाली सांप की प्रजातियों में सबसे मोटा और विशालकाय होता है. इनकी उम्र भी शिकार की उपलब्धता पर निर्भर है.

भारतीय अजगर की उम्र जंगल में रहने के दौरान 15 से 20 साल तक आंकी गई है, जबकि कैद में वे 30 से 35 साल तक जिंदा रह सकते हैं.

सांप की उम्र का अनुमान उसके आकार, उसकी त्वचा और उसकी चमक देखकर लगा सकते हैं, जो केंचुली प्रक्रिया में बदलती रहती है.

सांपों की लंबाई एक निश्चित उम्र तक ही बढ़ती है. लेकिन कई पर्यावरणीय प्रभाव भी सांप की लंबाई और मोटाई को प्रभावित कर सकते हैं.