Jan 7, 2025, 06:01 PM IST
भारत में पहला मोबाइल कॉल किसके बीच हुआ था?
Raja Ram
आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका भारत में पहला कॉल कब और किसके बीच हुआ था?
मार्टिन कूपर एक अमेरिकी इंजीनियर थे. जिन्होंने मोबाइल फोन का आविष्कार किया और इसे वायरलेस इंडस्ट्री में एक नई दिशा दी.
भारत में मोबाइल फोन 1995 के आसपास पहुंचा. पहले इसे बहुत महंगे दरों पर इस्तेमाल किया जाता था.
भारत में उस समय मोबाइल कॉल की कीमत 8 रुपये 40 पैसे प्रति मिनट हुआ करती थी. इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल पर चार्ज लगता था.
यह कॉल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बासु ने किया था.
वह कॉल तत्कालीन यूनियन टेलीकॉम मंत्री सुखराम को किया गया था.
यह कॉल नोकिया कंपनी के हैंडसेट से किया गया था.
यह पहला कॉल भारतीय टेलीकॉम इतिहास का एक माइलस्टोन था, जिसने भारत में मोबाइल की दुनिया को खोल दिया.
2000 तक आते-आते कॉल दरों में गिरावट आई बल्कि इसके बाद से कॉल दरों में भी महत्वपूर्ण बदलाव आए.
Next:
शराब की एक बोतल पर सरकार कितनी कमाई करती है
Click To More..