May 11, 2025, 03:21 PM IST

कौन होता है सेना का DGMO? जिसने रोक दिया IND-PAK युद्ध

Sumit Tiwari

बीते 4 दिन से चल रहे भारत-पाक विवाद में आखिरकार विराम लग ही गया है. 

दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है जिसमें अमेरिका का अहम रोल था. 

भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आपस में बात की थी और सीजफायर पर सहमति बनाई थी. 

लेकिन क्या आप जानते है कि DGMO कौन होता है. और इसका काम क्या होता है. 

DGMO यानी Director General of Military Operations भारतीय सेना में एक बहुत ही अहम पद होता है. 

इनका मुख्य काम सेना के सभी अभियानों की निगरानी, योजना और संचालन करना होता है.

जब भी देश में युद्ध, सीमा विवाद या आतंकी हमला जैसी कोई गंभीर स्थिति आती है, तो DGMO ही फ्रंट पर सेना की ओर से फैसले लेते हैं.