Feb 23, 2025, 02:25 PM IST

कौन था औरंगजेब का गुरू?

Sumit Tiwari

मुगल बादशाह औरंगजेब को उसकी क्रूरता के लिए जाना जाता है. 

औरंगजेब अरबी और फारसी भाषा का बहुत बड़ा ज्ञानी था.

उसको इन दोनों भाषाओं का ज्ञान उसके गुरू से मिला था. 

बादशाह औरंगजेब गुरू का नाम मुहम्मद सालेह कमबोह था. 

मुहम्मद सालेह का मुगल सल्तनत से खास कनेक्शन था.

सालेह ने ही औरंगजेब के पिता शाहजहां की जीवनी लिखी थी. 

मुहम्मद सालेह के अलावा सूफी संत अध्यात्मिक शिक्षक जैनुद्दीन के भी गुरू थे.