Mar 15, 2024, 11:59 AM IST

पाकिस्तान के दांत खट्टे करेगा Apache

Abhishek Shukla

बोइंग के 6 अपाचे हेलीकॉप्टर राजस्थान में तैनात होने वाले हैं.

इन हेलीकॉप्टरों को आर्मी एविएशन कॉर्प में जोधपुर में एक नए स्क्वाड्रन में तैनात किया जाएगा.

बोइंग ने 2020 में भारतीय वायुसेना को 22 अपाचे हेलीकॉप्टर AH-64E मॉडल की डिलीवरी की थी.

यह दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर है.

यह एक नाइट विजन एयरक्राफ्ट है, इसमें अत्याधुनिक मिसाइलें तैनात हैं.

यह एक मिनट के भीतर 138 लक्ष्यों को भेद सकती है.

अपाचे हेलीकॉप्टर 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.

हेलीकॉप्टर एंटी टैंक एजीएम 114 हेलफायर और स्टिंगर मिसाइलों से लैस होगा.

हेलफायर मिसाइलें बख्तरबंद वाहनों, टैंक्स और भारी गाड़ियों को पलभर में तबाह कर सकती हैं.

एक स्टिंगर मिसाइल हवा से आने वाले किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है.

अनगाइडेड मिसाइल हाइड्रा-70 सतह के लक्ष्यों को तबाह कर सकती है.