Apr 1, 2025, 11:44 PM IST
घरों के बाहर क्यों लटकाईं जा रही हैं लाल बोतल, क्या है राज?
Sumit Tiwari
आपने अक्सर देखा होगा कि लोग घरों के बाहर नींबू और हरि मिर्च लटकाते हैं.
इसके पीछे वजह होती है घर को बुरी नजर और काले जादू से बचाते हैं.
लेकिन हाल ही भारत के कई राज्यों में लोग घर के बाहर लाल और नीले रंग की बोतल लटका रहे हैं.
मध्य प्रदेश में भी लोग इस तरह का उपाय कर रहे है. लेकिन ये क्यों किया जा रहा है.
इसके पीछे की मान्यता है कि लाल और नीली बोतल देखने के बाद उस इलाके के कुत्ते भाग जाते हैं.
लोगों का मानना है कि लाल रंग से कुत्ते डरने डरते हैं इसलिए वह इलाका छोड़कर भाग जाते हैं.
अगर इस पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें तो कुत्ते कलर ब्लाइंड होते हैं उन्हें इंसानों की तरह रंगों को नहीं देख सकते.
वहीं इस उपाय को करने वाले लोगों का कहना है कि उनके इलाके से कुत्तों की संख्या कम हो गई है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..