Apr 7, 2025, 11:00 PM IST

'V' शेप में क्यों उड़ता है पक्षियों का झुंड, क्या हैं वजह

Sumit Tiwari

अक्सर आपने आसमान में पक्षियों के झुंड को उड़ते हुए देखा होगा. 

आपने गौर किया होगा कि पक्षी हमेशा 'v' शेप में ही उड़ते हुए नजर आते हैं ऐसा क्यों होता हैं 

आइए इस लेख में हम इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं. 

वैज्ञानिकों के अनुसार पक्षियों का झुंड इसलिए 'V' शेप में उड़ता है क्योंकि उन्हें उड़ने में वेवेआसानी होती है. 

वे जब इस आकार में उड़ते हो तो आपस में टकराने का खतरा कम रहता हैं.

इसमें सबसे आगे वाला पक्षी पूरे झुंड को लीड करता है और आगे बढ़ता है.

वैज्ञानिक ये भी कहते है कि 'V'आकार में उड़ान भरने से पक्षियों को हवा को चीरना काफी आसान  हो जाता हैं. 

डिसक्लेमर-यहां दी बताई गई सभी चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं किसी के भी सत्य होने का दावा DNA हिंदी नहीं करता है.