Oct 27, 2023, 02:56 PM IST

अश्वत्थामा क्यों है कौरव-पांडवों का सबसे बड़ा गुनहगार

DNA WEB DESK

अश्वत्थामा को भगवान कृष्ण से अमरता का अभिशाप मिला है.

महाभारत के अनुसार, वह कौरव-पांडवों का सबसे बड़ा अपराधी है.

अश्वत्थामा से बड़ा अपराध किसी ने भी नहीं किया था.

अश्वत्थामा पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य का पुत्र था लेकिन उसने अपने पूर्वजों से मिले संस्कारों का जरा भी मान नहीं रखा.

द्रोणाचार्य  के वध का बदला लेने के लिए उसने द्रौपदी के पांच सो रहे पुत्रों को मार डाला था. अश्वत्थामा उन्हें पांडव समझ कर मार आया था.

उसने उत्तरा की कोख में पल रहे अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित पर भी ब्रह्मास्त्र चलाकर पांडवों के वंश का समूल नाश करने की कोशिश की थी.

उसके इस कृत्य से कौरव भी खुश नहीं हुए थे. कौरव और पांडव एक ही कुल के थे. उन्हें भी दुख हुआ था.

भगवान ने जब सुना तो उन्होंने अश्वत्थामा के माथे की मणि निकलवा ली.

उसे चिरकाल तक भटकते रहने का श्राप दिया. उसके सिर से हमेशा मवाद बहता रहता है.