Feb 19, 2025, 10:40 AM IST

ऊंट का मूत्र क्यों पीते हैं अरब के लोग

Aditya Prakash

अरब के लोग सदियों से ऊंट के मूत्र का सेवन औषधि के रूप में कर रहे हैं.

ऊंट के मूत्र का सेवन की परंपरा का जिक्र इस्लामी धार्मिक किताबों में भी है. 

कई मुस्लिम विद्वान मानते हैं कि ऊंट का पेशाब काफी गुणकारी होता है. साथ कई बिमारियों में दवा की तरह काम करता है.

ऊंट के पेशाब को पीने को लेकर विवाद की स्थिति है. 

कई लोग इसके पक्ष में अपनी बात रखते हैं, वहीं कई लोग इसके इस्तेमाल को तार्किक नहीं मानते हैं.

अरब देशों में ऊंट के मूत्र की खूब बिक्री होती है. एक कुंवारी ऊंट के पेशाब की सर्वाधिक मांग रहती है.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से ऊंट के मूत्र के सेवन से बचने की सलाह दी गई है.