Nov 27, 2024, 01:09 PM IST
हिंदू धर्म में क्यों होती हैं रात में शादियां
Akanchha Singh
हिंदू धर्म में सभी काम दिन ही किए जाते हैं.
हिंदू धर्म में सभी काम दिन ही किए जाते हैं.
लेकिन सबके मन में एक सवाल आता है कि हिंदू धर्म में शादियां रात के ही समय क्यों होती है.
लेकिन सबके मन में एक सवाल आता है कि हिंदू धर्म में शादियां रात के ही समय क्यों होती है.
ऐसा कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं. वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि कुंडली मिलाने से रिश्ता मजबूत होता है
वहीं शादी को न सिर्फ दो लोगों के बीच का रिश्ता माना जाता है. बल्कि इसे दो परिवारों के बीच के मिलन का होता है.
हिंदू धर्म में सात फेरों के बाद ही शादी की रस्म को पूरी मानी जाती है.
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि सभी विवाह दिन के ही के समय संपन्न करने का सलाह दिया जाता है.
ऐसा भी कहा जाता है कि शादी के फेरे धुर्व तारे को साक्षी मानकर किए जाए तो वह रिश्ता जन्मों का होता है.
ऐसा भी कहा जाता है कि शादी के फेरे धुर्व तारे को साक्षी मानकर किए जाए तो वह रिश्ता जन्मों का होता है.
ऐसा नहीं है कि दिन में शादियां नहीं होती हैं बल्कि सीता और द्रोपदी का स्वयंमवर भी दिन के समय ही हुआ था.
Next:
ये हैं मुंबई के 3 सबसे सस्ते इलाके
Click To More..