Jan 25, 2024, 01:36 PM IST

महाविनाश की घड़ी के 90 सेकेंड और धरती पर मचेगी तबाही, क्यों डरे हैं वैज्ञानिक

Abhishek Shukla

महाविनाश की घड़ी में हम प्रलय के किनारे पहुंच गए हैं.

अब धरती पर बड़ी तबाही की आशंका है.

घड़ी में आधी रात,यानी कयामत की रात आने में महज 90 सेकेंड बचे हैं.

वैज्ञानिकों ने इस घड़ी की तारीख में बदलाव कर दिया है.

घड़ी के समय में बदलाव की वजह वैश्विक युद्ध, जलवायु परिवर्तन, हथियारों का अंधाधुंध निर्माण है. 

इस घड़ी के समय में अब तक 25 बार बदलाव हो चुका है. 

साल 1945 में अल्बर्ट आइंस्टीन और कई परमाणु वैज्ञानिकों ने इस घड़ी को बनाया था.

यह दुनिया को सांकेतिक रूप से समझाती है कि हम विनाश के करीब हैं.

दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे लेकर डरे हुए हैं.