Jul 17, 2023, 11:21 PM IST

फोन में कहां से आया इमोजी, कभी सोचा क्या? जाने जवाब

Kavita Mishra

आप फोन पर कॉलिंग के साथ चैटिंग भी खूब करते होंगे.

चैटिंग के दौरान फ़ोन में रहने वाले इमोजी का भी भरपूर इस्तेमाल करते होंगे.

क्या आपने कभी सोचा कि ये फ़ोन में इमोजी कहां से आया या इसको किसने बनाया?

शायद आपने कभी ऐसा सोचा ही नहीं होगा. ऐसे में आज हम आपको इमोजी से जुड़े कई तरह के सवाल का जवाब देते हैं.

इमोजी की शुरुआत साल 1963 से मानी जाती है और सबसे पहले इसका इस्तेमाल किसी कंपनी के कर्मचारियों का मोराल बूस्ट करने के लिए किया गया था.

एक बार स्टेट म्युचुअल लाइफ एश्योरेंस कंपनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस वक्त कंपनी ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक ग्राफिक डिजाइनर को हायर किया और उसने एक सिंबल बनाया. 

यह सिंबलपीले रंग का था और उस पर स्माइली फेस बनाया गया.  इससे कर्मचारियों पर काफी असर पड़ा और इसकी चर्चा होने लगी.

जापान के डिजाइनर शिगेताका कुरीता ने इमोजी को डेवलप किया था. तब वो मात्र 25 साल की थीं.

इन्हें इतना पसंद किया गया कि इसे न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न ऑर्ट में परमानेंट कलेक्शन के तौर पर सजाया गया. 

इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ग ने इमोजी की अचीवमेंट को दुनिया से रूबरू करवाने के लिए 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप मनाने की घोषणा की पहला इमोजी डे 2014 में मनाया गया.