Feb 7, 2025, 12:58 PM IST

इस वजह से लोमड़ी को कहा जाता है चालाक

Sumit Tiwari

हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि जानवरों में लोमड़ी सबसे चालक होती है.

लेकिन क्या आप जातने है कि आखिर लोमड़ी को चालक क्यों कहा जाता है.  

दुनिया में रहने वाले हर जानवर की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं. 

लोमड़ी काफी फुर्तीला जानवर है. इसके सुनने की भी अच्छी झमता होती है.

लोमड़ी अपनी स्किल्स की दम पर खूंखार जानवरों से भी खाना चुरा  लेती है 

लोमड़ी आमतौर पर खुद शिकार नहीं करती ये दूसरो का खाना चुरा कर खाती है. 

तेज दिमाग होने की वजह से लोमड़ी किसी भी चीज को जल्दी सीखने का हुनर रखती है.

लोमड़ी पेड़ पर चड़ सकती है. ये काफी दूर तक देख भी सकती है.