Aug 20, 2023, 08:31 PM IST

बिना पानी के फ्रिज में कैसे जम जाती है बर्फ, वजह कर देगी हैरान

Kavita Mishra

फ्रिज का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है.

गर्मी के मौसम में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है. 

सब्जियों और अन्य चीज़ों के लिए तो हर मौसम में ही इस्तेमाल होता है. 

आपने देखा होगा कि फ़्रिजर में बिना पानी डाले ही पहाड़ जैसी बर्फ जम जाती है. 

 क्या आप इसका जवाब जानते हैं, आइए आपको हम इसका कारण बताते हैं.

रेफ्रिजरेटर में बर्फ के पहाड़ जमने के पीछे की सबसे बड़ी वजह नमी है.

 इसे बार-बार खोलने के कारण अंदर नामी होने से बर्फ के पहाड़ देखने को मिलते हैं.

अंदर की तरफ गर्म हवा जाने के बाद इसे ठंडी हवा से मिल जाने के कारण ऐसा होता है.

रेफ्रिजरेटर के अंदर मौजूद फ्रीजर को सही तापमान में रखकर भी आप बर्फ के पहाड़ को दूर कर सकते हैं.