May 2, 2025, 01:45 PM IST

घंटों AC चलने के बाद रूम नहीं हो रहा है ठंडा, ये हैं कारण

Sumit Tiwari

यदी आपके घर का AC ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.

यहां हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनके वजह से AC ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है. 

यदि आपके AC का एयर फिल्टर जाम हो जाता है तो आपका AC ठीक से ठंडा नहीं करेगा.

कंडेनसर कॉइल में भरी गंदगी हो जाने के कारण भी ऐसा हो सकता है. 

अगर AC में कूलेंट लेवल कम है तो भी वह ठंडा नहीं कर पाएगा.

कई बार ऐसा भी हो सकता है कि रिमोट एसी को टेंप्रेचर बदलने का सिग्नल न भेज पा रहा हो तो रिमोट में भी खराबी हो सकती है. 

अगर रिमोट में खराबी है तो आप इसे तुरंत बदल लीजिए. ऐसा करने से ये ऐसी ठीक से काम करने लगेगा.