Apr 4, 2025, 01:39 PM IST

क्या हाथी के बच्चे अपनी सूंड चूसते है?

Aman Maheshwari

छोटे बच्चे अपना अंगूठा चूसते हैं ठीक वैसे ही हाथी के बच्चे अपनी सूंड चूसते हैं.

ऐसी कई तस्वीरें हैं जिसमें हाथी के बच्चे अपनी सूंड को चूसते हुए दिखते हैं.

हाथी के बच्चों के लिए सूंड चूसना आरामदायक होता है वह ऐसा इसलिए करते हैं.

वह सूंड का इस्तेमाल करना सीखने के लिए सूंड चूसते हैं. इससे सूंड की मांसपेशियों मजबूत होती हैं.

मां के दूध के अलावा, सूंड चूसना हाथी के बच्चों के लिए आराम और सुरक्षा का एक जरिया होता है.

इससे हाथी के बच्चे को अच्छी नींद आती है और तनाव कम होता है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि, यह सूंड चूसने से मांसपेशियों का विकास होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.