Dec 3, 2024, 10:00 AM IST

शराब को दारू क्यों कहा जाता है

Aditya Prakash

शराब अरबी का शब्द है, इसका मतलब मदिरा होता है. 

वहीं दारू फ़ारसी का शब्द है, जिसका अर्थ नशीला पेय पदार्थ होता है. 

दारू शब्द का मूल पुरानी फ़ारसी भाषा के 'दरमान' शब्द से आया हुआ है.

'दरमान' शब्द  का अर्थ संस्कृत के 'द्रव्य' शब्द के समान है.

दारू शब्द का इस्तेमाल कई बार उपचार-चिकित्सा संबंधी दवाओं के लिए भी किया जाता है.

प्रयोग के हिसाब से देखा जाए तो दोनों समानार्थी शब्द हैं. 

दोनों नशे वाले तरल पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं.