Dec 4, 2024, 03:02 PM IST

Indian Army में अलग और नेवी में अलग क्यों किया जाता है सैल्यूट?

Akanchha Singh

भारतीय सेना को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना माना जाता है.

भारतीय सेना को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना माना जाता है.

भारतीय सेना को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना माना जाता है.

वहीं आपने कई बार इंडियन आर्मी और नेवी को सेल्यूट करते जरूर देखा होगा.

लेकिन अगर आपने गौर किया हो तो इनके सैल्यूट करने का तरीका अलग-अलग होता है. 

बता दें कि इंडियन आर्मी के जवान अपने खुले हाथों से उंगलियों और अंगूठे को साथ मिलकार सैल्यूट करते हैं.

बता दें कि इंडियन आर्मी के जवान अपने खुले हाथों से उंगलियों और अंगूठे को साथ मिलकार सैल्यूट करते हैं.

बता दें कि थल सेना के इस तरह साल्यूट करने के पीछे का कारण अनुशासन और विश्वास का प्रतीक होता है.

इससे यह पता चल जाता है कि जवान के हाथ में किसी तरह का कोई हथियार नहीं है. 

इंडियन नेवी में सैल्यूट माथे से 90° के एंगल पर हथेली को जमीन तरफ करके दिया जाता है.

इसके पीछे का कारण है पहले डेक पर काम करने वाले जहाज के चालक दल अक्सर ग्रीस, तेल और गंदगी के बीच रहते थे.

ऐसे में अपने सीनियर्स का अपमान न हो इसके लिए वह अपनी गंदी हथेलियों को जमीन की ओर करके सैल्यूट करते थे.