Dec 28, 2024, 02:01 PM IST
हिंदी को बाएं से दाएं और उर्दू का दाएं से बाएं क्यों लिखते है.
Sumit Tiwari
हिंदी और उर्दू दोनों ही भाषाओं का जन्म भारत में ही हुआ है.
हिंदी और उर्दू भाषा में कई तरह की समानताएं भी हैं.
लेकिन लोगों के मन ये सवाल जरूर आता है कि हिंदी को बाएं से दाएं और उर्दू का दाएं से बाएं क्यों लिखते है.
आज हम आपको इसी बात का सच बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
ऐसा इसलिए क्योकिं हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है.
देवनागरी का विकास प्रचीन भारत की ब्राह्मी लिपी से हुआ है. जो कि बाए से दाएं तरफ लिखी जाती थी.
उर्दू अरबी लिपि से विकसित हुई नस्तालिक लिपि में लिखी जाती है.
अरबी, फारसी जैसी कई अन्य भाषाएं भी इसी लिपि में लिखी जाती हैं.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..