Oct 27, 2024, 11:39 AM IST
जानें एयरपोर्ट पर क्यों मिलती है सस्ती शराब
Anamika Mishra
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग एयरपोर्ट से शराब खरीदते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एयरपोर्ट पर शराब सस्ती क्यों मिलती है.
एयरपोर्ट में शराब ड्यूटी-फ्री शॉप्स पर मिलती है, जिससे इनमें कई तरह के टैक्स पर छूट मिलती है.
ड्यूटी-फ्री शॉप्स ऐसी शॉप्स होती हैं जहां पर शराब पर लगने वाला इंपोर्ट टैक्स, वैट टैक्स या एक्साइज ड्यूटी पर छूट मिलती है.
इन दुकानों भले ही शराब सस्ती मिलती हो लेकिन इसका एक्सेस सबके पास नहीं होता.ये सिर्फ इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए होती है.
एयरपोर्ट पर ऐसी दुकानें खोलने के लिए सरकार एक खास तरह का लाइसेंस जारी करती है.
ड्यूटी-फ्री शॉप्स पर सिर्फ शराब नहीं बल्कि बैग और परफ्यूम पर भी टैक्स में छूट मिलती है.
जिन लोगों को लग्जरी चीजों का शौक होता है, ऐसे लोगों को ड्यूटी फ्री शॉप्स काफी लुभाती है.
यहां कई ब्रांडेड चीजें सस्ते दामों में मिल जाती हैं.
भारत देश में लग्जरी चीजों पर काफी ज्यादा कस्टम ड्यूटी लगती है, जिसकी वजह से चीजें काफी महंगी मिलती हैं.
Next:
मुकेश अंबानी का परिवार ऐसे मनाता है दिवाली
Click To More..