Oct 26, 2023, 11:10 AM IST

कुरुक्षेत्र में ही क्यों लड़ा गया महाभारत का युद्ध

DNA WEB DESK

महाभारत की लड़ाई कुरुक्षेत्र में हुई थी.

भगवान कृष्ण ऐसी जमीन ढूंढ रहे थे जहां के लोग ईर्ष्या-द्वेष से भरे हों.

जहां भाई-भाई के कत्ल के लिए तैयार हो जाए. यही वजह है कि हर दिशा में दूत भेजे गए.

दूत ने कहा कि कुरुक्षेत्र में एक भाई ने भाई को मार डाला है.

वजह थी कि उसने भाई के आदेश की अवज्ञा की थी. उसने छोटे भाई को मारकर बांध पर लाश टिका दी थी.

भगवान कृष्ण ने तय किया कि यही जमीन भाई-भाई से लड़ाई के लिए उपयुक्त है.

जमीन के संस्कार ऐसे हैं कि यहां भाई-भाई के प्रति प्यार नहीं होगा. 

उन्होंने तय किया कि युद्ध ऐसी ही जमीन पर होना चाहिए.

ऐसी मान्यता है कि भूमि के संस्कार भी मनुष्यों की मनोदशा पर असर डालते हैं.

तभी ऐसी जमीन पर कौरव-पांडव भाई होकर भी एक-दूसरे से लड़ पड़े.