Aug 3, 2024, 11:39 AM IST

Cobra से लड़ाई में हमेशा क्यों जीतता है नेवला

Aditya Prakash

भारत में पाए जाने वाले ग्रे नेवले की लंबाई 3 फीट की होती है. ये दुनिया के सभी नेवलों से साइज में बड़ा होता है.

इसे बड़ा जंगली नेवला भी कहा जाता है. इसे देखते ही कोबरा जैसे जहरिले सांप भी रफू चक्कर हो जाते हैं.

वो अपनी लंबाई का फायदा उठाकर कोबरा को आसानी से मार देता है. उसे कोबरा का शिकारी भी कहा जाता है.

भारतीय नेवला और सांपों के बीच की लड़ाई में नेवला पूरी तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करता है. इसलिए सांप पूरी तरह से उसके कब्जे में आ जाते हैं.

नेवला सांप के ऊपर अपनी निंजा गति से छलांग लगाता है, और खुद को बेहतरीन तरीके से बचाता है.

वो ऐसा कर सांप को हमले के लिए मजबूर करता है. ऐसा वो बार-बार करता है. इससे सांप थक जाता है.

वो सीधे सांप का सिर पकड़कर उसपर हमला कर देता है और सांप का खेल खत्म हो जाता है.