Dec 5, 2024, 09:30 PM IST
इस जगह 350 रुपये में मिलता है एक समोसा
Kuldeep Panwar
आप बढ़िया से बढ़िया रेस्टोरेंट में चाय पीने या समोसा खाने जाएं तो आपको ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये और 50 रुपये इनके लिए चुकाने पड़ेंगे.
कभी आपने एयरपोर्ट पर कुछ खाने की कोशिश की है. बाहर 10-15 रुपये में बिकने वाला समोसा एयरपोर्ट के अंदर 350 रुपये तक का मिलता है.
एयरपोर्ट पर खाना-पीना बाहर से इतना महंगा है कि 10 रुपये की चाय 250 रुपये की और 20 रुपये की पानी की बोतल 100 रुपये में मिलती है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने Airport Food Price को लेकर संसद के अंदर मोदी सरकार से सवाल पूछा है.
चड्ढा ने पूछा है कि एयरपोर्ट पर खाना-पीना इतना महंगा क्यों है कि आम आदमी कई-कई घंटे महज पानी पीकर भूखा बैठे रहने को मजबूर हो जाता है.
चलिए हम आपको बताते हैं कि बाहर 'गरीब का नाश्ता' बनने वाला सस्ता समोसा एयरपोर्ट के अंदर पहुंचते ही सिग्नेचर डिश कैसे बन जाता है.
सबसे पहले जानिए कि एयरपोर्ट के अंदर कोई भी प्रॉडक्ट बिना GST के नहीं बिकता है यानी समोसे की कीमत में भी 5% टैक्स चुकाना पड़ता है.
एयरपोर्ट पर बाहरी फूड आयटम्स नहीं ला सकते हैं, जबकि स्टोर्स पर चीजें कम रहती हैं. ऐसे में डिमांड ज्यादा सप्लाई कम वाला फॉर्मूला कीमतें बढ़ा देता है.
एयरपोर्ट के अंदर दुकान का किराया बहुत ज्यादा होता है. इसके चलते दुकानदार की ऑपरेशन कॉस्ट ज्यादा होती है, जिससे चीजें महंगी बिकती हैं.
एयरपोर्ट के अंदर काम करने वाले स्टाफ की सैलरी बाहर के मुकाबले ज्यादा होती है. इसे निकालने के लिए भी चीजों का दाम ज्यादा रखना पड़ता है.
एयरपोर्ट हाई सिक्योरिटी जोन होता है. इसके चलते दुकानदार सीमित सामान ही रख सकते हैं तो खर्च निकालने के लिए कीमत ज्यादा रखनी पड़ती है.
Next:
कौन सा है महज दो जिलों वाला देश का सबसे छोटा राज्य
Click To More..