Jul 23, 2024, 11:01 AM IST

इस वजह से कुछ लोग लंबे तो कुछ लोग होते हैं छोटे

Aditya Prakash

इंसान की लंबाई दूसरे फेनोटाइपिक लक्षणों की तरह ही आनुवंशिकी और पर्यावरणीय कारक के संयोजन से तय होती है.

माता-पिता की ऊंचाई के आधार पर एक बच्चे की औसत ऊंचाई होने की संभावना होती है.

इसलिए बेहद लंबे या छोटे माता-पिता के बच्चे संभवता लंबी या छोटी हाईट के होंगे.

साथ ही उन बच्चों के बच्चे भी संभवतः उसी हाईट के होंगे.

इसके अलावा भी कई अहम फैक्टर्स हाईट के लिए जिम्मेदार हैं, जैसे भौगोलिक परिस्थितियां और खान-पान का व्यवहार.

हार्मोन खास तौर पर ग्रोथ हार्मोन, शरीर की वृद्धि और विकास को नियंत्रित करते हैं. ग्रोथ हार्मोन की कमी या अधिकता लंबाई पर प्रभाव डाल सकती है.

पोषण, बचपन में पर्याप्त पोषण न मिलने से वृद्धि और विकास प्रभावित हो सकता है, जिससे लंबाई कम हो सकती है.