Jan 18, 2024, 07:22 AM IST

कुंवारी क्यों रह जाती थीं मुगलों की बेटियां

Abhishek Shukla

इतिहास का सबसे काला सच यह है कि मुगल काल में स्त्रियों का दमन सबसे ज्यादा हुआ.

मुगल अपनी बेटियों तक की नहीं सुनते थे. उन्हें प्रेम विवाह की इजाजत नहीं थी.

हरम में महिलाओं का उत्पीड़न होता था, उन पर जमानेभर की पाबंदियां होती थीं.

मुगल राजकुमारियां इससे कैसे बच सकती थीं.

बाबर, अकबर, शाहजहां और औरंगजेब तक, सबके नियम महिलाओं को लेकर एक जैसे थे. मुगलों का खौफ ऐसा था कि कोई रिश्ते के लिए बात तक नहीं कर पाता था.

मुगल अक्सर अपनी बेटियों की शादी बेहद नजदीकी रिश्ते में करते थे. कुछ की सगाई हो जाती थी, कुछ आजीवन कुंवारी रह जाती थीं.

मुगल चाहते थे कि उनके साम्राज्य का विस्तार हो, उनकी बेटियों की वजह से कोई शासक उन्हें मजबूर न कर सके.

मुगलों के इन फैसलों की वजह से राजकुमारियों को आजीवन कुंवारेपन का दर्द झेलना पड़ता था.

उनका जीवन अक्सर एकाकी बीतता था.