May 6, 2023, 10:59 AM IST

क्या इंसानों के दोस्त बन सकते हैं भेड़िए? सच्चाई जान लीजिए

DNA WEB DESK

कुत्ते और भेड़िए दोनों कैनिडाए परिवार की शाखा हैं.

एक इंसान का दोस्त है, दूसरा जानी दुश्मन. 

सवाल यह है कि क्या भेड़िया इंसान का दोस्त बन सकता है?

इजराइल में साल 1970 के दशक में एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया था. 

कुत्तों और इंसानों की दोस्ती 12,000 साल से ज्यादा पुरानी है 

लेकिन भेड़िया इंसानों का दोस्त कभी नहीं था.

युवा भेड़ियों पर की गई एक नई स्टडी से खुलासा हुआ है कि शुरुआती दिनों में इंसानों के साथ भेड़ियों की बॉन्डिंग हो सकती है.

ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी, कोरवालिस में मानव-पशु के संबंधों पर अध्ययन करने वाले शोधकर्ता मोनिक उडेल ने यह दावा किया है.

भेड़िए कभी दोस्त नहीं हो सकते क्योंकि इनकी प्रवृत्ति हिंसक है.

कुत्ते पालतू न हों तब भी वे इंसानों के लिए सामान्यत: अच्छे होते हैं.

भेड़िए को कितनी भी ट्रेनिंग दी जाए, वे इंसान के दोस्त नहीं बन सकते.