Jun 24, 2024, 07:46 PM IST

ईंट-सीमेंट से महिला ने भिड़ाया अनोखा जुगाड़, ऐसे बनाई  Washing Machine

Puneet Jain

आज के दौर में वॉशिंग मशीन से कपड़े धोना एक आम बात हो गई है. 

वहीं ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो आज भी हाथ से कपड़े धोते हैं क्योंकि उनके पास इसे खरीदने के पैसे नहीं होते हैं. 

ऐसे में एक महिला ने ईंट और सीमेंट की मदद से घर पर ही वॉशिंग मशीन बना ली. 

क्यों यकीन नहीं हुआ न? हमें भी नहीं हुआ था. पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हमे इस पर विश्वास करने पर मजबूर कर दिया है. 

यहां एक महिला घर पर ईंट और सीमेंट की मदद से एक जुगाड़ भिड़ाकर वॉशिंग मशीन बना रही है.

इसको बनाते समय महिला ने वॉशिंग मशीन में मिलने वाली तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा है. 

महिला ने इसमें कपड़े धोने से लेकर भीगोने तक हर चीज का जुगाड़ लगाया है. 

इतना ही नहीं मशीन खाली करने के लिए यानी उसमें से पानी निकालने के लिए उसमें एक पाइप भी लगाया गया है.

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mahi00000p नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है.