Jun 15, 2024, 03:49 PM IST

World Largest Flower, जिसमें आती है सड़ी लाश जैसी गंध

Puneet Jain

दुनिया में अलग-अलग रंग और आकार के फूल मौजूद हैं. एक बार सूंघते ही इनकी गंध लोगों का मन मोह लेती है.

इनका इस्तेमाल लोग आरती में, किसी के स्वागत में, किसी को तोहफा देने में, या फिर घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुशबू देने वाले फूलों के अलावा एक फूल ऐसा भी है, जिसमें से सड़ी हुई लाश की गंध आती है.

मुख्य रूप से इंडोनेशिया में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे बड़े फूल रैफलेसिया के अंदर से सड़ी हुई लाश जैसी बदबू आती है. 

इंडोनेशिया के अलावा ये फूल मलेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस में भी पाया जाता है.

देखने में तो ये फूल काफी सुंदर होता है, लेकिन गंध के मामले में ये बेहद बेकार होता है.

जानकारी के मुताबिक इस फूल का डायमीटर 1 मीटर से भी ज्यादा होता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व एशिया में जंगली इलाकों को रिहायशी इलाकों में बदला जा रहा है.

इसके कारण ये फूल काफी तेजी से गायब हो रहे हैं और अब विलुप्त होने के कगार पर हैं.