Jun 30, 2023, 12:18 PM IST

ये है दुनिया का सबसे बड़ा पागलखाना, इमारत में हैं 25 हजार कब्रें 

Kavita Mishra

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा पागलखाना कहां हैं?

अगर इसका जवाब आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा पागलखाना कहां हैं?

जिसकी इमारत में 25 हजार कब्रें हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा पागलखाना अमेरिका के जॉर्जिया में स्थित है.

जिसका नाम सेंट्रल स्टेट हॉस्पिटल है. ये इंस्टिट्यूट साल 1842 में बना था. 

पहले इसका नाम Georgia State Lunatic, Idiot, and Epileptic Asylum था. 

 साल 1960 तक ये दुनिया का सबसे बड़ा पागलखाना माना जाता था. जिसमें उस वक्त 12 हजार से ज्यादा मरीजों का एक साथ इलाज चलता था.

अस्पताल में अमानवीय तरीके से मरीजों को रखा जाता था. बच्चों को लोहे से बने पिंजड़े में बंद रखा जाता था. बड़ों को जबरदस्ती स्टीम बाथ और ठंडे पानी से नहाने के लिए कहा जाता था.

 इस पागलखाने के मैदान में 25 हजार से ज्यादा मरीजों को दफनाया जा चुका है.